बंटू- जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, दिन-प्रतिदिन

इंसान रईस बनता जाता है…!

घंटु- वो कैसे…?

बंटू- बूढ़े होने पर चांदी बालों में, सोना दांतों में, मोती आंखों में

शुगर खून में और महंगे पत्थर किडनी में पाए जाने लगते हैं…

चिंटू- यह तो अच्छा है कि 'ईसीजी' मशीन सिर्फ ये बताती है कि दिल कैसे धड़कता है.

मिंटू- पर क्यों?

चिंटू- अगर यह बता देती कि किसके लिए धड़कता है तो अब तक न जाने कितनों के हाथ-पैर टूट गए होते...

चिंटू और मिंटू सवाल-जवाब कर रहे थे...

चिंटू- यार, ये डॉक्टर लोग ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों करते हैं?

मिंटू: सिंपल है भाई, अगर मरीज लोग ऑपरेशन करना सीख गए तो डॉक्टरों की वाट लग जाएगी.

महिला- मेरा वेट कैसे कम होगा?

डॉक्टर- अपनी गर्दन को दाएं-बाएं हिलाएं.

महिला- किस समय?

डॉक्टर- जब कोई खाने को पूछे!

डॉक्टर- तुम्हारे होंठ कैसे जल गए...?

मोनू- मायके जाने के लिए पत्नी को स्टेशन छोड़ने गया था...!

खुशी से इंजन को ही चूम लिया...

डॉक्टर- अब आप खतरे से बाहर हैं, फिर भी आप इतना डर क्यों रहे हैं.

मरीज- जिस ट्रक से मेरी दुर्घटना

हुई थी उस पर लिखा था – ‘जिंदगी

रही तो फिर मिलेंगे’.

चिंटू- डॉक्टर कल से पेट में दर्द है

डॉक्टर- खाना कहां खाते हो?

चिंटू- रोजाना होटल में ही खाता हूं

डॉक्टर- अरे रोजाना होटल में खाना मत खाया करो

चिंटू- ओह! ठीक है अब पैक करके घर ले आया करुंगा

डॉक्टर बेहोश...

मरीज –'डॉक्टर साहब', मेरे दाएं पैर में बहुत दर्द रहता है'

डॉक्टर –'ये तो उम्र का तकाजा है'

मरीज –'लेकिन मेरे बाएं पैर की भी तो उम्र उतनी ही है'

फिर दाएं पैर में ही तकलीफ क्यों?

मरीज- डॉक्टर साहब यह फूलों

की माला किस लिए

डॉक्टर- यह मेरा पहला ऑपरेशन है

सक्सेस हुआ तो मेरे लिए नहीं तो तुम्हारे लिए

डॉक्टर ने आदमी से पूछा- क्या आपका और आपकी बीवी का खून एक ही है?

आदमी ने कहा- क्यों नही जरूर होगा पचास

साल से मेरा ही खून जो पी रही है.

टप्पू अपनी बीमार दादी को मोहल्ले के डॉक्टर के पास दिखाने ले गया.

डॉक्टर - मुंह खोलो दादी.

दादी - तुम्हारी बीवी रोज शाम को तुम्हारे पड़ोसी से मिलती है....

बस इससे ज्यादा मेरा मुंह मत खुलवाना.

रमेश ने मेडिकल स्टोर से दवा खरीदी, फिर बोला चीनी भी दे दो.

स्टोर मालिक- यहां चीनी नही मिलती.

रमेश- दवा पर लिखा है शुगर फ्री...

टिल्लू अपनी बीमारी लेकर डॉक्टर के पास गया,

डॉक्टर- आपकी बीमारी की सही वजह मेरी समझ में नहीं आ रही,

हो सकता है दारू पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो,

टिल्लू- कोई बात नहीं डॉक्टर साहब,

जब आपकी उतर जाएगी तो मैं दोबारा आ जाऊंगा.

मरीज- डॉक्टर में हर बात तुरंत भूल जाता हूं? कोई दवाई दीजिए !

डॉक्टर -एक काम करो, पहले आप मुझे फीस दे दो, कहीं तुम दवाई लेने के बाद मेरी फीस भी भूल गए तो.

मंटू डॉक्टर के पास मेडिकल चेकअप करवाने गया.

डॉक्टर ने मंटू का पूरा चेकअप किया फिर बोला-बहुत दुख भरी खबर है.

आपकी एक किडनी फ़ैल हो गई है.

यह सुनकर मंटू रोने लगा बहुत ही रोया.

डॉक्टर ने काफी समझाया, तब जाकर कहीं शांत हुआ.

फिर बोला- ये तो बता दीजिये डॉक्टर साहब कि मेरी किडनी आखिर कितने नंबर से फेल हुई?

टोनी- डॉक्टर साहब दस्त ने बेहाल कर रखा है.

डॉक्टर-कितना पतला आता है? किस लेवल की बीमारी है?

टोनी- समझ लो कि आप उस से कुल्ला कर सकते हो.

डॉक्टर बेहोश!

लड़की- सुबह से चक्कर से आ रहे हैं.

डॉक्टर- तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, एकदम घड़ी की तरह है.

लड़की- अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ रखा हुआ है.

लड़की (डॉक्टर से)- मुझे होठों की प्लास्टिक सर्जरी करवानी है, कितने पैसे लगेंगे?

डॉक्टर- छह लाख रुपये.

लड़की- अगर प्लास्टिक मैं खुद ले आऊं तो?

डॉक्टर- फेविक्विक भी लेती आना मैं फ्री में चिपका दूंगा.

चीकू- डॉक्टर, क्या आप मेरी बीमारी का पता लगाएंगे?

डॉक्टर- हां, तुम्हारी आंखें बहुत कमजोर लग रही हैं.

चीकू- आपको कैसे पता चला?

डॉक्टर- तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा कि मैं जानवरों का डॉक्टर हूं.

डॉक्टर- अब क्या हाल है?

मरीज- पहले से ज़्यादा खराब है.

डॉक्टर- दवाई खाली थी क्या?

मरीज़- नहीं दवाई की शीशी तो भरी हुई थी.

डॉक्टर- मेरा मतलब दवाई लेली थी?

मरीज़- आप ने दी तो मैंने लेली.

डॉक्टर- बेवकूफ दवाई पीली थी?

मरीज़- नहीं दवाई तो लाल थी.

डॉक्टर- गधे दवाई को पीलिया था?

मरीज़- नहीं जी पीलिया तो मुझे था.

डॉक्टर- बेहोश.

पागलखाने में एक मरीज.

मरीज- डॉक्टर साहब आप पिछले डॉक्टर से ज्यादा अच्छे हैं.

डॉक्टर- कैसे लगा कि मैं अच्छा हूं?

मरीज- क्योंकि आप हम लोगों जैसे ही लगते हैं.

गुस्से में लाल हो गया डॉक्टर.

मरीज- ये दवाई कैसे लेनी है ?

डॉक्टर (गुस्से में)- पैसे देकर और कैसे.

ससुर का इलाज दामाद कर रहा था,

ऑपरेशन से पहले ससुर जी बोले देख लो, बेटे में जानता हूं कि तुम मुझे कुछ नहीं होने दोगे,

अगर कुछ अनहोनी हो गयी तो तुम्हारी सास तुम्हारे साथ ही रहेगी

फिर ऑपरेशन सफल रहा.

पिता- कहां गए थे?

टोलू- कोरोना चेक कराने गया था.

पिता- तो क्या रहा?

टोलू- डॉक्टर बहुत रुपये मांग रहे थे.

पिता- फिर?

टोलू- हमने उनके मुंह पर छींक दिया.

अब डॉक्टर साहब अपना टेस्ट कराएंगे ,जो उनकी रिपोर्ट होगी, वो ही मेरी रिपोर्ट होगी...

डॉक्टर- आपकी बीवी अब सिर्फ दो दिनों की मेहमान है. आई एम सॉरी!

सचिन- इसमें सॉरी की क्या बात है डॉक्टर साहब. निकाल लेंगे दो दिन भी किसी तरह.

मोनू- मेरे कान का ऑपरेशन हो गया है, डॉक्टर ने नया कान लगा दिया है.

सोनू- वाह ! हैप्पी न्यू ईयर.

डॉक्टर टीटू से- भई तुम्हें तो बहुत कमजोरी है, फल खाया करो छिलके सहित

टीटू- ठीक है डॉक्टर साहब.

एक दो घंटे बाद ही टीटू रोता-रोता वापस आया…

डॉक्टर- क्या हुआ भाई…क्यों रो रहे हो?

टीटू- पेट में दर्द है बहुत तेज…

डॉक्टर- क्या खाया ?

टीटू- जी, Pineapple...छिलके सहित.

कुल्लू की मां की तबीयत खराब हुई,

वह उन्हें लेकर अस्पताल गया...

डॉक्टर ने कहा - दो टेस्ट होंगे!

कुल्लू वहीं जोर-जोर से रोने लगा और कहने लगा- हे भगवान अब क्या होगा.

मेरी मां तो अनपढ़ है.

मिंकी बहुत देर से मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी थी....

दुकान में ग्राहकों की भारी भीड़ थी. लड़की परेशान सी भीड़ के हटने का इंतज़ार कर रही थी.

काफी देर बाद जब भीड़ छटी तो लड़की दुकानदार के पास गई.

उसने धीरे से इधर-उधर देखकर एक परचा दुकानदार को दिया और बोली...

भाई साहब, मेरे होने वाले पति डॉक्टर हैं....

यह उनका प्रेम पत्र है, पढ़कर सुना देंगे प्लीज.

मरीज़- डॉक्‍टर मुझे अजीब बीमारी है. मुझे एक की जगह 2 दिखाई देते हैं.

डॉक्टर- घबराएं नहीं, पहले ये बताएं कि क्या आप चारों को एक ही बीमारी है?

पैर में प्लास्टर लगाने के बाद सर्जन मरीज से- अब आप वॉकर का सहारा लेकर चल सकते हो.

रामू- जॉनी वॉकर ले लूं क्या?

चिंटू दांत निकलवाने डॉक्टर के पास गया

चिंटू- डॉक्टर साहब मेरे से कुछ खाया पिया नहीं जाता

डॉक्टर- क्यों?

चिंटू- मेरे दांत में कीड़ा लगा है इसे निकाल दीजिये

डॉक्टर- ठीक है मैं दवाई देता है

चिंटू- उफ्फ इस दांत दर्द से तो मर जाना बेहतर है

डॉक्टर- Confirm बताओ फिर मैं उसी हिसाब से दवाई लिखूं.

दस्त की दिक्कत से परेशान ट्रैफिक हवलदार डॉक्टर के पास पहुंचा

डॉक्टर ने ट्रैफिक हवलदार को कुछ दवाईयां लिख दीं.

दवाइयां लेते वक्त ट्रैफिक हवलदार ने डॉक्टर से पूछा, किसी चीज का परहेज?

डॉक्टर बोला: बस..सीटी ज़ोर से मत बजाना.

डॉक्टर ने महिला को डाइटिंग टिप्स दिए.

ऐसी चीजों से दूर रहें, जो तुम्हें मोटा बनाती हों...

महिला - जैसे?

डॉक्टर - जैसे कि वजन तौलने वाली मशीन, शीशा, तस्वीरें और सबसे जरूरी 'पतले दोस्त'.

डॉक्टरी की पढ़ाई के बाद लोग 'डॉक्टर ही बनते हैं लेकिन

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद आप चपरासी से लेकर मुख्यमंत्री तक कुछ भी बन सकते हैं

और हां 'लक' साथ रहा तो इंजीनियर भी.

डॉक्टर - आपके पैर खराब हो गए हैं.

लड़की - क्या ये सही नहीं होंगे?

डॉक्टर - नहीं इनको काटना पड़ेगा.

लड़की - ओह! नो अब मैं क्या करुंगी?

डॉक्टर - धीरज रखिए. ईश्वर सब ठीक करेगा.

लड़की - अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है. दरअसल मैंने कल ही नया सैंडल खरीदा है, और उस दुकान पर लिखा था- "बिका माल माल वापस नहीं होगा".

डॉक्टर - क्या परेशानी है?

मरीज चिल्लाते हुए बोला- मैं क्यों बताऊं? तुम देखो मुझे क्या बीमारी है?

डॉक्टर तुम हो कि मैं?

डॉक्टर (नर्स से) - इसको ऑपरेशन थियेटर में ले जाओ और

दाहिना वाला फेफड़ा और किडनी दोनों निकाल लो,

सड़ गई हैं दोनों.

मरीज (घबराकर) - तुम पागल हो क्या?

मेरी तो टांग में दर्द है.

डॉक्टर - चुपचाप बैठ, डॉक्टर तू है कि मैं.

मरीज - डॉक्टर साहब मैं घर जाने के लिए सीढ़ियां चढ़ता हूं, तो रोजाना मेरी सांस फूलने लगता है.

डॉक्टर - मैं कुछ दवाई दे रहा हूं, उन्हें समय पे खाना और रोजाना व्यायाम करना.

मरीज - डॉक्टर साहब मैं रोज फुटबाल और क्रिकेट खेलता हूं.

डॉक्टर - कब और कितनी देर खेलते हो?

मरीज - सुबह और शाम दोनों टाइम जब तक फोन की बैटरी चार्ज रहती है.

डॉक्टर ने मरीज को रोजाना 10 किलोमीटर चलने को कहा...

सालभर बाद मरीज ने डॉक्टर को फोन किया.

मरीज- सर रोज 10 किलोमीटर चलकर अमेरिका पहुंच गया हूं,

यहीं रुक जाऊं या आगे रूस निकल जाऊं...

टीटू- यार शीटू अस्पताल क्या है ?

शीटू- यमलोक जाने के रास्ते में जो टोल पड़ता है, उसी को अस्पताल कहते हैं...

एक बार सौरव ब्लड डोनेट करने गया, सौरव का शरीर इतना पतला था कि,

कैंप वालों ने उसे ही दो बोतल ब्लड चढ़ा दिया और बोले ले तू भी जी ले अपनी जिंदगी.

मौंटी - अरे डॉक्टर, मेरा पैर जल गया है, जरा दवा दे देना.

डाक्टर - ये लीजिये, पैर जल कैसे गया?

मौंटी - अरे तुम्हारी चाची.....

डॉक्टर - क्या किया चाची जी ने?

चाचा बतोले- अरे रात खाने मे 'पाव भाजी' बना दी.

डॉक्टर- तो?

मौंटी - अरे गरम गरम 'भाजी' 'पांव' पे रखेंगे तो पांव तो जलेगा ही.

ऑपरेशन के वक्त मरीज बोला.

डॉक्टर साहब, हॉस्पिटल में कब तक रुकना पड़ेगा ?

डॉक्टर- ऑपरेशन ठीक हुआ तो एक सप्ताह…

नहीं तो आधा घण्टा.

डाक्टर: ताई तनै इसी दवाई दूंगा के तूं फेर तै जवान हो जागी ।

ताई बोली: ईसा जूलम मन्ना करीये ढेड के बीज, मेरी पिलसन( Pension) बन्द करावैगा के..

डॉक्टर (घायल मरीज से):- यह सब कैसे हुआ?

घायल मरीज:- एक लड़की ने मेरी टांग पर गाड़ी चढ़ा दी।

डॉक्टर:- सड़क से दूर, फुटपाथ पर चलना चाहिए था न....

घायल मरीज:- मैं तो गार्डन में लेटा हुआ था...!!!

अस्पताल में पैदा होते ही बच्चा नर्स से बोला :- भूख लगी है नाश्ते में क्या है ?

नर्स :- बाजरे की रोटी, टिंड़ी घी, बथुवे का रायता और लाल मिर्च की चटनी।

बच्चा :- ओ तेरी बेबे कै, फेर हरियाणे मं आगया के !!!!

अस्पताल में पैदा होते ही बच्चा नर्स से बोला :- भूख लगी है नाश्ते में क्या है ?

नर्स :- बाजरे की रोटी, टिंड़ी घी, बथुवे का रायता और लाल मिर्च की चटनी।

बच्चा :- ओ तेरी बेबे कै, फेर हरियाणे मं आगया के !!!!

डॉक्टर- तुम कौन सा साबुन इस्तेमाल करते हो?

संता – बजरंग का साबुन।

डॉक्टर – पेस्ट?

संता – बजरंग का पेस्ट।

डॉक्टर – शैंपू?

संता – बजरंग का शैंपू।

डॉक्टर – अरे यार ..आखिर ये बजरंग कौन सी कंपनी है?

संता – बजरंग मेरा रूम पार्टनर है।

डॉक्टर पंजाबी बच्चे के पैर के टांके काटने गया…

डॉक्टर – बेटा, वो देखो ऊपर सोने की चिड़िया!

बच्चा – तू सालेआ, नीचे देख, कहीं पैर मत काट दियो!

संता: डॉक्टर साहब, मैं चश्मा लगाकर पढ़ तो सकूंगा न?

डॉक्टर: हाँ हाँ, बिल्कुल।

संता: थैंक यू डॉक्टर साहब, आपने अनपढ़ आदमी की ज़िंदगी बना दी।