पिता- तू फेल कैसे हो गया?
बेटा- पेपर में सवाल ही ऐसे-ऐसे आए थे, जो मुझे पता नहीं थे.
पिता- फिर तूने उत्तर कैसे लिखे ?
बेटा- मैंने भी उत्तर ऐसे-ऐसे लिखे, जो मास्टर को भी पता नहीं थे.
गुरुजी- बच्चों मुझे बताओ कि पहले जिस जगह का नाम मद्रास था, अब उसे किस नाम से जाना जाता है ?
बच्चा- चेन्नई.
गुरुजी -बिल्कुल सही जवाब.
अब मुझे बताओ कि चेन्नई ये नाम क्यों रखा गया?
बच्चा- सर, वहां के लोग लुंगी पहनते हैं.
और लुंगी को पैंट की तरह चेन नहीं होती, इसलिए (चेन नहीं) चेन्नई नाम रखा गया.
टीचर- राहुल बताओ...अकबर ने कब तक शासन किया था ?
राहुल- मैडम जी....पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक.
रिश्तेदार - बेटा आगे जिंदगी में क्या करोगे...?
गोली - कुछ भी करुंगा, लेकिन किसी के घर जाकर उनके बच्चों से ऐसे सवाल नहीं करुंगा.
टीचर- इस मुहावरे को वाक्य में प्रयोग करके बताओ "मुंह में पानी आना".
छात्र- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया- "मेरे मुंह में पानी आ गया".
टीचर- गेट आउट.
चीकू- मेरे पास अनार है, चकरी है और फुलझड़ी है...तुम्हारे पास क्या है?
मीकू- मेरे पास माचिस है.
एग्जाम हॉल में चीकू चुपचाप बैठा था.
टिल्लू- तुम कुछ लिख क्यों नहीं रहे?
चीकू- कुछ आ ही नहीं रहा.
टिल्लू- अरे कुछ तो आ ही रहा होगा.
चीकू- हां.
टिल्लू- क्या?
चीकू- रोना.
मास्टर जी- बताओ कौन सी ऐसी चीज है, जो खींचने से छोटी होती है?
मिंकू- सर बीड़ी.
मास्टर जी- नशेड़ी की औलाद,
तू निकल मेरी क्लास से बाहर.
टीचर- बहुवचन किसे कहते है?
टिल्लू- जब बहू अपने ससुराल वालों को खरी-खोटी सुनाती है, तो उसे बहुवचन कहते हैं
अध्यापक जी बेहोश होते होते बचे!
पुरुष- क्यों बेटे, तुम किस खानदान से हो.
लड़का- जानवरों के खानदान से.
पुरुष- मतलब?
लड़का- जी मेरे पिता जी मुझे गधा कहते हैं, मम्मी कुत्ता कहती हैं,
बहन मुझे बन्दर कहकर चिढ़ाती है, टीचर मुझे सूअर.
टीचर- तुम देर से क्यों आए?
स्टूडेंट- सड़क पर लगे बोर्ड के कारण
टीचर- कैसे बोर्ड के कारण?
स्टूडेंट- जिस पर लिखा है, 'आगे स्कूल है, धीरे चलें'.
टीचर- बच्चों, महान व्यक्ति वह होता है, जो हमेशा दूसरों की मदद करे.
गप्पू- सर एग्जाम में न आप खुद महानता दिखाते हैं, न हमें आपस में दिखाने देते हैं.
टीचर की बोलती हो गई बंद!
एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा,
मैडम- तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?
सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए.
मैडम ने एक और सवाल पूछा, मैडम- अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे?
टीटू बोला मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे.
टीटू ने बिना बताए मार ली स्कूल की छुट्टी....
टीचर- कल स्कूल क्यों नहीं आए?
छात्र- क्यों कल जो आए थे उन्हें आपने कलेक्टर बना दिया क्या?
मास्टर जी- पढ़ाई शुरू कर दो, पेपर आने वाले हैं.
गोलू- मैं तो खूब पढ़ाई करता हूं, कुछ भी पूछ लो.
मास्टर जी- बता ताज महल किसने बनाया?
गोलू- मिस्त्री ने.
मास्टर जी- किसने बनवाया.
गोलू- ठेकेदार ने बनवाया होगा.
टीचर छात्रों से - कांटे भरे रास्तों पर आपका साथ कौन देगा?
मोंटू- सर, चप्पल.
फिर क्या...मोंटू की हुई जोरदार कुटाई.
टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे?
गोलू -पता नहीं मैडम.
टीचर- अगर तेरे पास 5 भटुरे हैं, और मैं 5 भटुरे
तुझसे ले लूं तो तेरे पास क्या बचेगा ??
गोलू- छोले.
चिंटू जंगल से जा रहा था...अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया.
भालू - अभी मुझे भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता.
भूगोल पढ़ाने वाली एक मैडम बहुत दुबली-पतली थीं.
उनकी पोस्टिंग एक गांव में हो गई.
एक दिन वो क्लास में बच्चों से प्रश्न पूछ रही थीं-बताओ बच्चों, धरती घूमती हुई क्यों नजर आती है?
एक लड़के ने कहा, मैडम जी कुछ खा लिया करो.
बिना खाए स्कूल आओगी तो धरती ऐसे ही घूमती नजर आएगी.
इतिहास के टीचर ने छात्र से पूछा- बताओ अकबर का जन्म कब हुआ?
छात्र- सर, मैं तो स्कूल में पढ़ने आता हूं. डिलीवरी थोड़े ही करवाता फिरता हूं.
जवाब सुनते ही टीचर बेहोश
शौंटी- पापा मुझे बाजा खरीदकर दो.
पापा- नहीं दूंगा... तू बाजा बजाकर लोगों को तंग करेगा.
शौंटी- नहीं पापा, मैं किसी को तंग नही करूंगा, जब सब सो जाएंगे मैं तभी बजाया करूंगा.
टीचर- MATHS का फुल फॉर्म बताओ?
छात्र- मेरी आत्मा तुझे हमेशा सताएगी.
टीचर आज तक सोच रहा है…कि लड़के ने फुल फॉर्म बताया था कि बद्दुआ दी थी.
टीचर- चांद पर पहला कदम किसने रखा?
गोलू- नील आर्मस्ट्रांग ने.
टीचर- और दूसरा?
गोलू- दूसरा भी उसी ने रखा होगा…लंगड़ी खेलने थोड़े ही गया होगा.
रोहित कॉलेज से जल्दी घर आ गया....
मां- क्या हुआ बेटा, आज जल्दी घर आ गए.
रोहित- हां मां, मैंने एक मक्खी को मार दिया, तो मैडम ने भगा दिया. मां- क्या? एक मक्खी को मारने पर कॉलेज से भगा दिया.
रोहित - मक्खी मैडम के गाल पर बैठी थी.
आप की निगाहें उस शख्स को खोज रही हैं,
जिसने कहा था “बस दसवीं कर ले फिर मामला सेट है
एक अंग्रेजी ट्यूशन वाले ने विज्ञापन दिया... सिर्फ एक महीने में फटाफट अंग्रेजी बोलना सीखें,
महिलाओं के लिए 50% की छूट.
गटरू- महिलाओं के लिए 50% की छूट क्यों?
ट्यूशन सर- महिलाओं को फटाफट बोलना तो आता ही है, उन्हें केवल अंग्रेजी सिखानी होती है.
एक सज्जन बता रहे थे कि वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं.
पता करने पर पता चला कि गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है.
मम्मी- जो मेरी सारी बात मानेगा और जरा सा भी उल्टा जवाब नहीं देगा उसे मैं गिफ्ट दूंगी.
बच्चे- लो कर लो बात...इस तरह तो सारे गिफ्ट पापा ही ले जाएंगे.
राहुल घर से डांट खाता हुआ स्कूल की ओर जा रहा था,
रास्ते में किसी ने पूछा- बेटा पढ़ते हो?
राहुल- नहीं, स्कूल ड्रेस पहनकर तेरे बाप की बारात में जा रहा हूं.
टीचर- एक दिन ऐसा आएगा जब पृथ्वी पर पानी नहीं रहेगा, जीव-जंतु नष्ट हो जाएंगे.
स्टूडेंट- सर, उस दिन कॉलेज में पढ़ने आना होगा या नहीं?
यदि बच्चा लिख नहीं पाता, तो कहते हैं "काला अक्षर भैंस बराबर".
तो क्या दूसरे जानवर पोस्ट ग्रेजुएट हैं?
यदि कोई गलती करे तो लोग कहते हैं "गई भैंस पानी में"
अजी हमने क्या बिगाड़ा है ? गलती कोई दूसरा करे और बदनामी हम जानवरों की क्यों होती है.
शर्मा जी अपने बेटे का एडमिशन कराने स्कूल गए
बेटे का नाम था राज शर्मा
टीचर ने लिखा दिया- राजशर्मा
शर्मा जी ने टीचर से कहा- मैम, राज और शर्मा के बीच में स्थान है.
टीचर ने लिख दिया- राजस्थानशर्मा.
टीचर - अच्छा ये बताओ कि दुनिया में कितने देश हैं?
छात्र- अरे मैम आप भी ये कैसी बात कर रही हैं.
दुनिया में तो बस एक ही देश है, भारत. बाकी तो सब विदेश हैं.
टीचर मौंटी से - कभी अपनी बुक खोल के देखी है तुमने?
मौंटी- हां, मैं तो रोज बुक खोलता हूं.
टीचर - कौन सी बुक?
मौंटी- फेसबुक.
ताऊ मास्टर से- मेरा छोरा पढ़ाई में कैसा सै?
मास्टर- चौधरी यूं समझ ले... आर्यभट्ट ने जीरो की खोज इसके खातिर ही की थी...
मास्टर लड़की से- अपना नम्बर बताओ
लड़की- 'Sorry I Have A Boyfriend'.
मास्टर- रोल नम्बर बता- रोल नम्बर.
पापा- बेटा इस बार तेरे 90% नंबर आने चाहिए...
बेटा- नहीं पापा इस बार तो मैं 100% नंबर लेकर आऊंगा..
पापा हंसते हुए- क्यों मजाक कर रहा है?
बेटा- शुरू किसने किया था.
आजकल के होथियार बच्चे
पिता- नालायक, तू फिर फेल हो गया, आज से कभी मुझे पापा मत कहना.
टीटू- ओह कमऑन डैड, स्कूल टेस्ट ही तो था, कोई डीएनए टेस्ट थोड़ी न था...
टीचर (स्टूडेंट से)- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.
कानपुर स्टाइल-
टीचर - काहे बे… कल स्कूल काहे नहीं आए?
छात्र- काहे… कल जौ आये रहें… उनका कलेक्टर बना दिए हो का…
टीचर- टेबल पर चाय किसने गिराई? इसे अपनी मातृभाषा में बोलो.
छात्र- मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा में?
टीचर- हां.
छात्र- कौन मर गया यहां पर, अभी की अभी पोंछा ला और साफ कर.
टीचर बेहोश.
टीचर- बताओ बच्चों वास्कोडिगामा भारत कब आया?
टिल्लू- जी सर्दियों में.
टीचर- किसने कहा?
टिल्लू- टीचर आपकी कसम...मैंने बुक में फोटो देखी थी, उसने कोट पहन रखा था.
टीचर ने पकड़ लिया माथा..
टीचर - बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो जरूर सफल होती है.
मिंटू - रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं, ससुर होते..
फिर क्या... मिंटू की हुई जोरदार धुनाई.
दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा.
मां दादी कौन सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं?
मां - बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं.
टीचर- संजू एक स्टोरी सुनाओ विद मॉरल.
संजू- मैंने उसको फोन किया वो सो रही थी.. फिर उसने मुझे फोन किया मैं सो रहा था.
मॉरल- जैसी करनी वैसी भरनी.
एक बार एक परीक्षा में प्रश्न था कि 'चुनौती किसे कहते हैं?'
तो छात्र ने सारे पेपर को खाली छोड़कर
आखिरी पेज पर लिखा- अगर असली मास्टर हो तो पास करके दिखाओ...
टीटू रोज स्कूल के लिए लेट हो जाता था,
एक दिन टीचर ने पूछा- तुम बाकी बच्चों के साथ क्यों नहीं आते?
टीटू- झुंड में तो गधे आते हैं मैम, शेर हमेशा अकेला ही आता है.
बाप- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना....
कुछ दिन बाद...
बाप- तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा चिंटू...
चिंटू- दिमाग खराब मत करो हरीशचंद्र...तुम अपने बाप होने का हक खो चुके हो.
दे जूते.....दे चप्पल.....दे जूते
खूबसूरत लड़की को देख भिखारी शर्मा कर बड़े अदब में बोला... ऐ मसकली- भगवान के नाम पर कुछ दे....
लड़की- ये लो मेरी डिग्री रख लो...काम आएगी.
भिखारी- अब क्या रूलाएगी. तुझे चाहिए तो मेरी मैनजमेंट की रख ले.
टीचर डंडा लेकर क्लास में आईं.
टीचर- चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए थे?
चिंटू- मैम मैं कल सपने में चीन पहुंच गया था.
मैम- मिंटू तुम कहां थे कल? मिंटू-
मैम मैं चिंटू को एयरपोर्ट पर छोड़ने गया था.