पति: आज नींद नहीं आ रही है।
पत्नी : तो जाकर बर्तन साफ कर लो।
पति : अरे, मैं तो नींद में बोल रहा हूं।
पत्नी: कहां हो?
पति : दोस्तों के साथ। क्यों क्या हुआ?
पत्नी : कुछ नहीं, पड़ोसन भाग गई है, तो सोचा फोन करके पूछ लूं।
पत्नी : डार्लिंग बताओ न मैं तुम्हें सबसे खूबसूरत कब लगती हूं?
पति : दो पेग लगाने के बाद।
पति : डार्लिंग मेरा रुमाल नहीं मिल रहा, ढूंढ दो।
पत्नी : सामने रखी चीज तुम्हे नहीं दिखती, ढूंढते हो, तो अलमारी का सारा सामान खराब कर देते हो। यहां-वहां हमेशा गंदा रखते हो। कल तौलिया भी बिस्तर पर छोड़कर चले गए, काम वाली अलग से नहीं आई है, उसके हिस्से का काम भी मैं ही करूं……
पति : समझ नहीं आ रहा रुमाल मांगकर गलती करी या शादी करके।
लॉकडाउन में पत्नी के साथ रह कर कब पति को पत्नी से प्यार हो गया पता नहीं चला,
बातों बातों में उसने अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में भी बता दिया।
पत्नी क्या होती है, ये अब जाकर उसे पता चला है।
पत्नी : मैं कब से तैयार होकर बैठी हूं, आपने अब तक मेरी तारीफ नहीं की।
पति : आज मंगलवार है डार्लिंग, आज मेरा ड्राई डे है।
टीवी में देवदास मूवी चल रही थी। हाथ में विस्की का गिलास और बगल में पत्नी।
डायलॉग : कौन कमबख्त पीने के लिए पीता है,
हम तो पीते हैं कि यहां बैठ सकें, तुम्हें बर्दाश्त कर सकें।
पति की आखें छलक आईं।
पत्नी : तुम मेरा जन्मदिन भूल जाते हो, पर शादी की सालगिरह याद रखते हो।
पति : उसे कैसे भूल सकता हूं, वो कयामत का दिन था।
पत्नी फोन पर : कहां हो?
पति : एक्सीडेंट हो गया है मेरा, डॉक्टर के पास जा रहा हूं, तुम परेशान मत होना।
पत्नी : ठीक है, लौटते वक्त एक किलो आलू लेते आना।
पत्नी : डार्लिंग, एक सर्वे से पता चला कि इस साल साधु बनने की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।
पति : तुम्हारा यही हाल रहा, तो एक और बढ़ जाएगा।
पत्नी : तुम शादी के पहले क्या करते थे।
पति छलकती आखों के साथ : जो मन करता था।
पत्नी : शादी के बाद मैंने तुम्हारे लिए क्या कुछ नहीं किया, माता-पिता, अपना घर सब छोड़ दिया।
पति : और मैने जीने की चाह।
पत्नी : क्या स्वर्ग में भी हम दोनो साथ रहेंगे?
पति : पगली वो स्वर्ग है।
पति : कल मैंने बहुत ही डरावना सपना देखा।
पत्नी : क्या देखा?
पति : तुमसे दोबारा शादी हो रही।
पत्नी, पति की लम्बी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखते हुए बोली : मैं आपकी लम्बी उम्र की कामना करती हूं।
पति : पगली, मांगने से पहले एक बार पूछ तो लेती।
पत्नी : जहां बेइज्जती हो वहां दोबारा नहीं जाना चाहिए।
पति : तुम्हे छोड़कर मेरा और कोई ठिकाना भी तो नहीं है।
पत्नी : क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
पति : शाहजहां और अकबर को जानती हो?
पत्नी : हां, इनकी मोहब्बत की मिसाल दी जाती है।
पति : इनको भी पहली वाली से नहीं हुआ था।
पत्नी गाना गुनगुना रही थी, “धीरे-धीरे प्यार को बढ़ाना है, हद से गुजर जाना है।”
पति : डार्लिंग तुम गलत गा रही हो, प्यार की जगह बात होना चाहिए।
एक नवविवाहित पत्नी ने काम से घर आये पति को कहा,”मेरे पास तुम्हारे लिए एक अच्छी खबर है बहुत जल्द ही हम दो से तीन हो जाएँगे।”
पति ख़ुशी से झूमने लगा और अपनी पत्नी को गले लगा लिया, “अरे मेरी जान मैं इस दुनिया मैं सबसे खुशनसीब आदमी हूँ।”
“मुझे ख़ुशी है की तुम्हें इतना अच्छा लगा, कल सुबह मेरी माँ हमारे साथ रहने आ रही है”, पत्नी ने कहा।
पत्नी: आखिर औरत क्या-क्या संभाले? तुम को संभाले, तुम्हारे बच्चे संभाले, तुम्हारे माँ बाप को संभाले, या तुम्हारा घर संभाले।
पति (बड़े सुकून से जवाब देता है): औरत सिर्फ अपनी ज़ुबान संभाले बाकी सब अपने आप संभल जायेगा।
पति (पत्नी से): तुमको खाना बनाना भी नहीं आता क्या? क्या गोबर बनाकर रखा है? पत्नी: ओ मेरे राम जी, इस इंसान ने हर चीज टेस्ट कर रखी है…
पति- पेट मे गड़बड़ है
पत्नी -आजवाईन ले लो…
पति-ठीक है तुम कह रही हो तो आज वाईन ले लेता हूँ.
बीवी: एक बात बोलूं?
पति: बोलो
बीवी: मारोगे तो नहीं?
पति: नहीं बात तो बता, क्या है?
बीवी: मैं प्रेग्नेंट हूं
पति: अरे वाह, यह तो अच्छी खबर है, तो डर क्यों रही थी?
बीवी: कॉलेज के दिनों में पापा को बताया था तो बहुत मार पड़ी थी।
पति बेहोश
पत्नी: सामने वाले घर में पति पत्नी में कब से झगड़ा हो रहा है?
आप एक बार जाइये ना..
पति: मैं एक दो बार गया था उसी का झगड़ा है।
पति-पत्नी के बीच झगडा चल रहा था,
पति: मैं डरता नहीं हूं तुमसे,
पत्नी: तुम डरते हो, पहली बार जब तुम मुझे देखने आये तो 4- 5 लोगों के साथ आये, जब मुझे लेने आये तो 200 लोगों को लेकर आये।
मुझे देखो मैं अकेले चली आई।
उसने मुझे पूछा
चाहोगे मुझे कब तक?
मैंने भी मुस्कुरा के कह दिया
मेरी बीवी को पता ना चले तब तक।
पत्नी: टोस्ट पर शहद लगा दूँ, खाओगे?
पति: शहद मधुमक्खी के मुँह से निकलता है, मैं किसी के मुँह से निकली चीज नहीं खाता।
पत्नी: तो फिर अंडा बना दूँ।
पत्नी पानीपूरी खा रही थी, 20 -25 पूरी खा लिए होंगे, फिर उसने पति से पूछा १० और खा लूँ?
पति: नागिन खा ले
पत्नी ने गुस्से में प्लेट फैक दी,
नागिन किसको बोला?
पति: अरे मैंने कहा ना गिन, खा ले।
पत्नी: मुझे आपसे कुछ बात करनी है
पति: हां, बोलो
पत्नी: जो आदमी गलती करें और अपनी गलती मान ले तो उस आदमी को क्या कहते हैं?
पति: महान आदमी
पत्नी: और जो गलती ना करें फिर भी अपनी गलती मान ले उसे?
पति: शादीशुदा आदमी।
पत्नी: हनी क्या मैं मोटी हूं?
पति: नहीं, तुम जैसी भी हो बिलकुल परफेक्ट हो,
पत्नी: मुझे भूख लगी है, मुझे फ्रीज तक उठा के ले चलो,
पति: अरे रुको, मैं फ्रीज को उठाकर यहाँ रख देता हूं।
पत्नी: हमारी शादी को 20 साल हो गए और पता ही नहीं चला
पति: सजा का एहसास तो सिर्फ कह दी को होता है, जेलर को नहीं।
अभी सुबह किसका मुंह देखकर उठा था
कि दिन का भोजन नसीब नहीं हुआ?
पति ने शिकायत की।
पत्नी बोली-मेरी मानो,
बेडरूम में लगे आइने को हटा दो,
वरना रोजाना यही शिकायत रहेगी।
पत्नी- पिछले साल दिवाली के मौके पर आपने लोहे की फोल्डिंग खाट गिफ्ट में दी थी इस साल दिवाली पर गिफ्ट में क्या देंगे?
पति- मन ही मन बोला (फोल्डिंग खाट में बिजली का करंट)
पत्नी- सुन रहे हो जी, आपके लिए मेरी क्या कीमत है?
पति- जानू तू तो करोड़ों की है...
पत्नी- तो उसी करोड़ों में से 50000 रुपये देना,
सहेलियों के साथ सिंगापुर घूमने जाना है फिर क्या था पति बेहोश!
पत्नी- ये तुम हर रोज ऊपर हवा में पत्थर क्यों मारते हो?
पति- कहते हैं जोड़ियां ऊपर से बनती हैं।
पति ने पत्नी से बड़े ही प्यार से कहा - काश तुम शक्कर होतीं,
कभी तो मीठा बोलतीं...
पत्नी- काश तुम अदरक होते, कसम से... जी भरकर कूटती...!!!
पत्नी का जवाब सुनकर पति बेहोश!
पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा- मेरा करती रहती हो, तुम्हें हमारा कहना चाहिए…
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में…
पति- क्या ढूंढ रही हो…?
पत्नी- हमारी साड़ी…!!!
पत्नी- आज मैंने तुम्हारे लिए एक स्पेशल डिश बनाई है…खाते ही गर्मी गायब…!
पति- ऐसा क्या बना दिया तुमने यार..?
पत्नी- नवरत्न तेल के पकौड़े…!!!
पत्नी- मैंने जन्मदिन पर गिफ्ट में गहने मांगे और तुमने दिया "खाली डिब्बा कितनी शर्म आई मुझे फ्रेंड्स के आगे
रामू- शर्म ही तो औरतों का गहना है पगली.
पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मारा...
पति तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की...?
पत्नी- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी...!
सुबह-सुबह पत्नी ने पति से कहा, जल्दी से न्यूजपेपर दो!
पति- तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और तुम न्यूजपेपर मांग रही !
पति- यह लो मेरा टैबलेट
पत्नी ने टेबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा!
अब पति सदमे में है!
पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, हमारा कहना चाहिए
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में
पति- क्या ढूंढ रही हो ?
पत्नी- हमारा पेटीकोट.
पत्नी- सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो...
पति- तुम्हें फेसबुक चलाना आता है?
पत्नी- आप चलाना मैं पीछे बैठ जाउंगी...
पत्नी ने पति को रात को 02 बजे नींद से उठा कर पूछा- बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति- 98,
चांदनी मूवी में कौन सी हिरोइन थी?
पति- श्री देवी
पत्नी- आज जो हमारे घर आई थी...पति बीच में ही बोलता है....अच्छा 410 में जो हमारी नई पड़ोसन आई है... .हां उसका नाम आरती है...
पति- लेकिन तुम इतनी रात को ये सब क्यों पूछ रही हो?
पत्नी- अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?
चारों तरफ अंधेरे को चीरता हुआ...सन्नाटा... पसर गया
पत्नी के जन्मदिन पर हद से ज्यादा कंजूस पति ने पूछा- तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए...?
पत्नी की इच्छा नई कार लेने की थी, उसने इशारों में कहा- मुझे ऐसी चीज लेकर दो, जिस पर सवार होते ही वो सेकण्ड में 0 से 100 पर पहुंच जाए...!
शाम को ही पति ने वजन तौलने वाली मशीन लाकर दे दी
पति- ये बताओ बिट्टू की मम्मी औरतें शराब से इतनी नफरत क्यों करती हैं
पत्नी- क्योंकि इसे पीकर उनके चूहे जैसे पति शेर बन जाते हैं!
बीवी ने पति को मैसेज किया- आपको पड़ोसन कैसी लगती है?
बीवी को खुश करने के लिए पति ने रिप्लाई किया- एकदम बंदरिया जैसी
बीवी- ठीक है तो आते समय मेरे लिए लिए दो साड़ी लेते आना
नहीं तो ये मैसेज पड़ोसन को दिखा दूंगी!
पत्नी - तुम मेरी फिल्म में काम करोगे?
पति- हां, क्या करना है?
पत्नी- बस घर जाना है, फिर वापस यहीं नदी किनारे आना है ऐसा दो-तीन बार करना है
पति- ठीक है। पर फिल्म का नाम क्या है?
पत्नी- धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का
नई नवेली पत्नी- सुनोजी ,तलाक चाहिए...दूसरी शादी करनी है.
पति- लेकिन क्यों ?
पत्नी- हमारी शादी की फोटोज को कम लाइक्स मिले हैं.
शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी पति के सीने से लग के बोली -
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगाकर ले जाए तो आप क्या करेंगे...?
पति - हट पगली, कैसे सवाल पूछती है
पत्नी - बताओ ना जानू...
पति - मैं बोलूंगा भाई भगाकर क्यों ले जा रहे हो, आराम से ले जाओ,
मैं रोक थोड़ी रहा हूं...!!!
फिर पति देव की हुई जोरदार कुटाई!