बीवी- चलो ना आज कहीं घूमने चलते हैं, और हां ड्राइविंग मैं करूंगी…
पति- वाओ…मतलब जायेंगे कार में और आएंगे कल के अख़बार में.
पत्नी अपने पति के साथ मायके जाते हुए बात करती है...
पत्नी- देखो जी, अपना मूड ठीक रखना और वहां मेरे से कोई झगड़ा नहीं करना!
पति- क्यों ?
पत्नी- अरे, वो मेरे पापा का घर है!
पति- और मेरे बाप का घर क्या कुरुक्षेत्र का मैदान है!
पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, हमारा कहना चाहिए.
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में.
पति- क्या ढूंढ रही हो?
पत्नी- हमारा पेटीकोट.
पत्नी- तुम मेरे साथ करवाचौथ का व्रत रखोगे ना?
मंटू- मैंने तुम्हें कभी कहा- मेरे साथ दारू पीने चलो.
पत्नी- तुम हर बात में मेरे मायके वालों को बीच में क्यों लाते हो ?
पति- देखो जब टीवी में खराबी आती है तो कोई टीवी को थोड़े ही बोलता है...गाली तो कंपनी वाले ही खाते हैं.
पति- शादी से पहले तुम बहुत उपवास रखती थी अब क्या हो गया?
पत्नी- बहुत नहीं, सिर्फ सोमवार को रखती थी.
पति- फिर अब क्या हुआ?
पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया.
सोच में पड़ गया पति!
पति- तुमने तो सुबह कहा था कि रात के खाने में
दो ऑप्शन होंगे यहां तो एक ही सब्जी दिख रही है?
पत्नी- ऑप्शन अभी भी दो हैं.
पति- वो कैसे?
पत्नी- खाना है तो खाओ, नहीं तो रहने दो.
पत्नी - मैं जो भी काम करती हूं, उसमें पूरी तरह डूब जाती हूं.
पति - तुम कुआं क्यों नहीं खोदती?
पति- आज 10 बजे कुत्तों की रेस है.
मुझे वहां जाना है.
पत्नी: आप भी ना....हद करते हो,
ठीक से चला जाता नहीं और रेस लगाने की पड़ी है.
शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी पति के सीने से लग के बोली -
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगाकर ले जाए तो आप क्या करेंगे?
पति - हट पगली, कैसे सवाल पूछती है?
पत्नी - बताओ ना जानू.
पति - मैं बोलूंगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो, आराम से ले जाओ,
मैं रोक थोड़ी रहा हूं.
फिर पति देव की हुई जोरदार कुटाई.
पति- तुम कह रही थीं ना जमीन खरीद लेते हैं.
पत्नी- हां
पति- मैंने चांद पर जमीन खरीद ली है.
पत्नी- चांद पर क्यों?
पति- वहां Whatsapp नहीं चलता.
पत्नी- क्या आप मेरे लिए चूहे को मारकर ला सकते हो?
पति- नो जी, कुछ और बताओ, मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं.
पत्नी- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक/व्हाट्सऐप चेक कर सकती हूं?
पति- कहां है वो चूहा जिसके बारे में तुम बात कर रहीं थीं?
पति- जब तुम्हारे पास ड्राइविंग लाइसेंस था, तो तुम्हारा चालन क्यों कटा?
पत्नी- उसमें मेरी फोटो अच्छी नहीं थी, इसलिए पुलिसवालों को दिखाया ही नहीं.
पत्नी- 'RAEES' देखने चले?
पति- मैं उस 'KAABIL' नहीं..
पत्नी- तो ‘'KAABIL' चले?
पति- मैं उतना 'RAEES' नहीं..
बाद में घर में बच्चों ने 'DANGAL' देखा.
कल एक पत्नी ने अपने पति को
यह कहकर चुप करा दिया कि
ज़्यादा होशियार मत बनो,
जितना दिमाग तुम्हारे पास है, उतना तो मेरा हमेशा ख़राब रहता है.
पति सारी रात गायब रहने के बाद सुबह घर पहुंचा..
पत्नी ने गुस्से में कहा- अब सुबह के सात बजे किस लिए आए हो?
पति- सुबह को किसलिए आते हैं, नाश्ता करने के लिए पागल.
पत्नी ने पति को फोन किया.
पति- जल्दी बोलो, मैं बहुत बिजी हूं.
पत्नी- एक अच्छी और एक बुरी खबर है.
पति- सिर्फ अच्छी खबर सुना दो.
बुरी खबर सुनने का टाइम नहीं है.
पत्नी- ठीक है. अच्छी खबर यह है कि
हमारी नई गाड़ी के एयरबैग
बिल्कुल सही से काम करते हैं.
पति - तुम इतना क्यों चिल्लाती हो?
पत्नी - क्योंकि हर बार गलती तुम ही करते हो
पति - काश तुम एक बकरी होती
पत्नी - तो फिर क्या करते?
पति - फिर मैं तुझसे पूछता कि
बता कौन ज्यादा गलती करता है.
और तुम चिल्ला के बोलती -
"मैं...मैं...मैं..."
गली से आवाज आई.
400 रुपये में जिंदगी भर बैठ कर खाइये.
पत्नी ने जल्दी से अपने पति को बाहर भेजा.
बाहर निकल कर पति ने देखा और
गुस्से में अंदर आ गया.
पति - अरे यार, कुर्सी बेच रहा है.
बीवी- कितना प्यार करते हो?
पति- इतना प्यार करता हूं,
कि तुम्हारा जूठा ज़हर भी पी सकता हूं,
अगर यकीन ना हो तो आज़मा लो.
पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल, सिनेमा, और न जाने कहां- कहां घुमाते थे
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते.
पति- क्या तुमने कभी किसी को चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है!
पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?
पती- क्यों जानेमन क्या हुआ ?
पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है.
पती- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा.
बीवी पति से- सुनो, वो आदमी जो दारू पीकर नाच रहा है ना,
मैंने उसे 10 साल पहले रिजेक्ट कर दिया था.
पति- बताओ,अभी तक celebrate कर रहा है.
पत्नी- मेरी ये समझ में नहीं आता कि कई साल से मैं करवा चौथ का व्रत नहीं रख रही,
फिर भी तुम अच्छे खासे कैसे बने हुए हो?
पति- मैं बहुत नियम संयम से रहता हूं इसीलिए.
पत्नी- मुझे बेवक़ूफ समझ रखा है क्या ?
सच सच बताओ वह कौन है?
जो तुम्हारे लिए करवा चौथ का व्रत रखती है.
पति- चलो एक गेम खेलते हैं.
पत्नी- क्या?
पति- तुम 4 आदमियों का नाम लिखो जिन्हें तुम पसंद करती हो और मैं 5 औरतों का लिखता हूं.
पत्नी- ठीक है.
पति द्वारा लिखे गए नाम- सीता- पत्नी की बहन
टीना- पत्नी की मौसी की बेटी.
मिंकी- पत्नी की चाची की छोटी बेटी.
पत्नी द्वारा लिखे हुए नाम- सचिन तेंदुलकर, रणवीर सिंह, वरुण धवन.
नाम पढ़ने के बाद बेचारा पति पत्नी से डरकर चार दिन से बाहर सो रहा है.
ये खतरनाक खेल ना खेलें.
पत्नी ने अचानक पति को जोर से लात मारी.
पति बेचारा तिलमिला उठा.
पति- मारा क्यों ?
पत्नी- जी मच्छर था.
और मेरे जीते जी कोई और आपका खून चूसे ये मुझे बर्दाश्त नहीं.
पति- वैक्सीन लगवा ली?
पत्नी- हां लगवा ली.
पति- फेसबुक पर तो फोटो अपलोड नहीं की तुमने.
पत्नी- फोटो तो खींच ली है, पर जब 30 साल वालों की बारी आएगी, तब अपलोड करूंगी.
पति को लॉटरी कंपनी का कॉल- सर आप बैंकॉक की यात्रा के दो टिकट जीते हैं,
आप किसके साथ जाएंगे?
पति मैं अकेला ही दो बार जाऊंगा.
शक करने की भी हद होती है यार.
रवि ऑफिस से आया और पड़ोसन मायके से आई.
दोनों को अपार्टमेंट की सीढ़ी चढ़ते देख पत्नी बोली-
स्टेशन लेने गए थे क्या.
एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है
कि कभी-कभी चुप भी रहा करो.
मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि
तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं तो चेहरा बेहद हसीन लगता है.
पति- मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि
इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है.
पत्नी- अरे वाह मेरे पति
परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा
लगाया, इसमें मेरी नई सैंडल है.
पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था- बॉम्बे मेल
पति भाग कर गाड़ी में चढ़ गया.
बीवी से बोला- जब बॉम्बे फीमेल आये तो तू भी चढ़ जाना.
पत्नी- आप बहुत भोले हैं..
आपको कोई भी बेवकूफ
बना देता है.
पति- शुरुआत तो तेरे पापा ने की है.
पति- सुतली बम है क्या??
पत्नी- दिवाली खत्म हो गयी अब सुतली बम क्यों चाहिये?
पति- तुम्हारे मायके से आया तिल का लड्डू फोड़ना है.
पति-पत्नी में जोरदार झगड़ा हुआ
पत्नी अपना घर छोड़कर मायके चली गई,
वो इतने गुस्से में थी कि पति को रास्ते से ही मैसेज किया-
अब अपने फोन से मेरा नम्बर भी डिलीट कर देना,
पति ने रिप्लाई किया- Who Is This?
पत्नी - अजी तुम गोवा जा रहे हो तो मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले जाते?
पति- अरे पगली, कोई होटल जाता है तो टिफिन साथ ले जाता है क्या.
पत्नी जब कहती है - "क्या कहा"?
तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसने सुना नहीं.
बल्कि वह आपको अपना वाक्य बदलने के लिए एक मौका देना चाहती है.
पत्नी- आज तबीयत कुछ खराब सी लग रही है.
पति- ओह नो, मैं तो सोच रहा था कि आज बाहर चलकर डिनर करेंगे.
पत्नी- अरे मैं तो मजाक कर रही थी.
पति- अच्छा तो अब उठो और खाना बनाओ, मुझे भूख लग रही है.
पत्नी और सूर्य में क्या समानता है?
पति- आप इन दोनों को घूरकर
नहीं देख सकते.
पति- क्या कहा, अब तक खाना तैयार नहीं हुआ? तो मैं चला होटल में खाना खाने.
पत्नी- आधे घंटे ठहर जाइए ना.
पति- तो क्या तुम आधे घंटे में भोजन तैयार कर लोगी?
पत्नी- नहीं जी, तब तक मैं भी आपके साथ चलने के लिए तैयार हो जाती.
पति के घर से बाहर निकलते ही पत्नी बोली
भगवान के हाथ जोड़कर घर से निकला करो, सारे काम अच्छे होंगे
पति- मैं नहीं मानता, शादी वाले दिन भी हाथ जोड़कर ही घर से निकला था.
बीवी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी...
जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे.
पति- तो?
बीवी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो?
पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो.
बीवी बेहोश..
पत्नी- काश में न्यूज पेपर होती.
कम से कम तुम रोज मुझे हाथों में तो लेते.
पति- मैं ही यही सोचता काश तुम न्यूज पेपर होती,
तो मुझे रोज नयी तो मिलती.
सामने वाले अपार्टमेंट में एक महिला को देख पति हाथ हिला रहा था...
पत्नी- मुस्कुराई.
पति- क्या हुआ?
पत्नी- जिस महिला को तुम हाथ हिला रहे थे, वो असल में खिड़की के शीशे साफ कर रही थी.
पति- तुम्हारा फिगर पेप्सी की
बोतल की तरह है.
पत्नी खुश होकर- सच
पति- हां.
पहले 300 ML की थीं.
अब 2 Litre की है.
पत्नी- सुनो, आजकल चोरियां बहुत
होने लगी हैं. धोबी ने हमारे दो तौलिया
चुरा लिए हैं.
पति- कौन से तौलिये?
पत्नी- अरे! वही जो हम मनाली के
होटल से उठाकर लाए थे.
किट-किट की आवाज़ आ रही थी…
पत्नी (जागकर)- देखो जी, लगता है चूहे कपड़े कुतर रहे हैं.
पति (कांपते हुए)- सारी रजाई तो तूने खींच ली, मेरे ही दांत किटकिटा रहे हैं.
एक प्रश्न- पत्नी क्या है?
उत्तर- पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने से ही टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है...
पति-पत्नी में जमकर लड़ाई हो गई.
गुस्से में पत्नी बोली- अब हद हो गई.
मैं अपनी मां के घर जा रही हूं और कभी वापस नहीं आऊंगी.
पति- जाने से पहले एक खुशखबरी सुनती जाओ - कल तुम्हारी मां भी अपने पति से लड़कर अपने मायके चली गई है.
पत्नी - तुम कल पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे?
पति - हां, क्या करूं?
तुम तो जानती हो कि आजकल परिवार के साथ देखने लायक फिल्में बनती कहां हैं?