संता ने बंता से पूछा :- बंता भईया जिसको सुनाई नहीं देता,
उसको क्या कहते हैं ?
बंता बोला :- कुछ भी कह लो भईया जब उसे सुनाई ही नहीं देता।
छोटा संता सिगरेट पी रहा था कि इतने में बड़ा संता वँहा आ गया…
छोटा संता ने सिगरेट शर्ट की जेब में छुपा ली –
संता :- तुम सिगरेट पी रहे थे ?
छोटा संता :- नहीं तो…
संता :- तो फिर तुम्हारे शर्ट से यह धुँआ क्यों निकल रहा है ?
छोटा संता :- आपने बात ही दिल जलाने वाली की है।
संता :– शर्ट के लिए एक अच्छा कपडा दिखाइये…
सेल्समैन :– प्लेन में दिखाऊ ?
संता :– नहीं हेलिकॉप्टर में दिखा।
साले बंदर की औलाद. यहीं पे दिखा !
संता :- यार, जब मैंने तुझे खत लिखा था कि
मेरी शादी में जरूर आना तो तुम आये क्यों नहीं ?
बंता :- ओह यार, पर मुझे खत मिला ही नहीं।
संता :- मैंने लिखा तो था कि खत मिले या ना मिले तुम जरूर आना।
संता (बंता से) :- अगर एक शेर तेरी बीवी और सास पर
एक साथ अटैक कर दे,
तो तू पहले किसे बचाएगा ?
बंता :- बेशक शेर को।
रजनीकांत :– हेलो मैं रजनीकांत बोल रहा हूँ।
संता :– हां पता है… बोलिए।
रजनीकांत :– तुम्हे कैसे पता मैं रजनीकांत बोल रहा हूँ ?
संता :– अरे मेरा फोन स्विच ऑफ था भाई।
घर पर मेरे मम्मी पापा मेरे साथ होंगे….
यदि मैं एक विषय में फेल हुआ तो कहना..“जय श्री राम”
और दो विषय में फेल हुआ तो कहना.. जय श्री कृष्णा, जय श्री कृष्णा
और अगर तीन विषय में फेल हुआ तो कहना.. ब्रम्हा, विष्णु, महेश की जय।
बंता कॉलेज से रिजल्ट देखकर आया और बोला :- “बोल सांचे दरबार की जय”
संता रिक्शे वाले से :– हाँ भईया खाली हो क्या ?
रिक्शेवाला :– हाँ भाई खाली हूँ।
संता :– तो आओ चलो तास खेलते हैं।
पप्पू को फायर ब्रिगेड में नौकरी मिल गई
एक औरत ने फोन किया: हैल्लो, मेरे घर में आग लग गयी है।
पप्पू- आपने पानी डाला?
औरत- हां, पर फिर भी आग बुझी ही नहीं।
पप्पू- पगली, फिर हम वहां आकर क्या करेंगे? हम भी तो पानी ही डालेंगे ना।
बॉस - छुट्टी क्यों चाहिए तुम्हें?
पप्पू- सर लेकर देखनी है... कैसी लगती है?
पप्पू की बात सुनकर बॉस हैरान रह गया।
टीटू की दो करोड़ की लॉटरी निकली लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे
टीटू- ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो।
टीटू - यार मेरे पापा दिन पे दिन केबीसी के अमिताभ बच्चन बनते जा रहे हैं.
चप्पू - वो कैसे?
टीटू- उनसे जब भी पैसे मांगो,
कहते हैं 'क्या करोगे इतनी धनराशि का'?
टीटू ऑफिस में लेट पहुंचा, बॉस- कहां थे अब तक?
टीटू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था,
बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं, टीटू- ठीक है तो अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना ।
बॉस बेहोश !
पप्पू - अरे तू इतना
मोटा कैसे हो गया?
गप्पू - हमारे घर में फ्रिज नहीं है न ।
पप्पू - तो?
गप्पू – कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है।
पप्पू ने पेपर में एड देखा...!
एक साड़ी लो और 50% बचाओ... फिर क्या,
पप्पू ने पेपर ही फाड़ डाला और 100% बचा लिया..
संजू ऑटो में सफर कर रहा था, ऑटो वाला- 30 रुपये हुए साहब...!
संजू ने उसे 15 रुपये दिये...
ऑटो वाला- ये तो आधा है साहब...
संजू : हां तो, तू भी तो बैठ के आया है...
आधा तू दे...
पप्पू - बेटा दो बिस्तर क्यों लगाए?
बेटा - घर पर दो मेहमान आने वाले हैं
पप्पू - कौन-कौन?
बेटा - मम्मी के भाई और - मेरे मामा
पप्पू - फिर एक और लगा, मेरा साला भी आ रहा है।
पप्पू- बताओ इंसान के बच्चों और जानवरों के बच्चों में क्या फर्क है...
पिंकी- गधे का बच्चा होकर गधा बनता है और उल्लू का बच्चा उल्लू बनता है
पर इंसान का बच्चा बड़ा होकर गधा भी बन सकता है और उल्लू भी...
जब पहली बार डबल डेकर बस में चढ़ा चिंटू
चिंटू एक बार डबल डेकर वाली बस में चढ़ गया...
कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया, चिंटू थोड़ी देर में भागता हुआ वापस आया और बोला- भाई मरवाएगा क्या ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं है।
टीटी ने चिंटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया,
टीटी- टिकट दिखा,
चिंटू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,
टीटी- क्या सबूत है?
चिंटू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है।
पापा : सोनू बेटा, शायद आज तुमने मेरे ब्रश से अपने
दांत साफ़ किए हैं.
तभी इस ब्रश में से इतनी बदबू आ रही है.
सोनू : नहीं पापा, मैंने तो इससे हमारी बिल्ली के दांत
साफ़ किए हैं.
पप्पू दुखी था.
किसी ने पूछा- क्यों टेंशन में हो?
पप्पू-यार एक दोस्त को प्लास्टिक
सर्जरी के लिए 2 लाख दिए,
अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं.
हैलो! फ्रिज चल रहा है.
संता: हां, चल रहा है, आप कौन?
फोन करने वाला (कॉलर): तो फिर पकड़ लो,
वरना भाग जाएगा.
कॉलर ने थोड़ी देर बाद दोबारा फोन किया- - हैलो,
फ्रिज चल रहा है.
संता गुस्से से बोला: नहीं है...
कॉलर: कहा भी था पकड़ लो, भाग जाएगा.
संता की पत्नी (संता से): सुनो!
आज मुझे किसी महंगी जगह घुमाने ले चलो.
संता: ठीक है, तैयार हो जाओ.
पत्नी: वैसे कहां चल रहे है हम?
संता: पहले पेट्रोल पंप चलेंगे,
फिर गैस एजेंसी और वहां से सब्जी मंडी.
संता:- इतने सारे लोग फुटबॉल
को लात क्यों मार रहे हैं?
बंता:- अबे गधे, 'गोल' करने के लिए,
और क्या
संता:- गोल ही तो है और
कितना गोल करना है.
संता उदास बैठा हुआ था
बंता क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है?
संता - क्या बताऊं यार?
किसी ने कहा की पेड़ से हमे 'शीतल छाया' मिलती है
मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं
लेकिन न तो शीतल आयी और न छाया.
एक आदमी खड़े-खड़े चाबी से
अपना कान खुजा रहा था
संता उसे गौर से देखते हुए बोला-
भाई साहब, आप स्टार्ट नही हो रहे,
तो धक्का लगाऊं?
आज सड़क पर पप्पू को 20 रुपए
का नोट मिला...
पप्पू ने ईमानदारी दिखाते हुए
पास खड़े कचौड़ी वाले को दे दिया.
उसने खुश होकर पप्पू को दो
कचौड़ी दे दी.
चावल से बर्फ कैसे बनाएं?
बहुत ध्यान से पढ़ें....
Rice में से R निकाल दें
फिर आपके पास बचेगा
बस Ice...
लो जी बन गया आपका बर्फ.
देखा ज्ञान बहुत है पर कभी
घमंड नहीं किया.
गप्पू- देख मेरी किस्मत कितनी खराब है
पप्पू- क्या हुआ?
गप्पू- मैंने गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए बड़ा
टेडी बियर भेजा तो उसकी मम्मी ने उसमें
टेडी बियर भेजा तो उसकी मम्मी ने उसमें
से रुई निकालकर तकिए भरवा लिए.
मां : पप्पू जा, लैंप जला दे...
कुछ देर के बाद भी जब पप्पू ने लैंप नहीं जलाया तो
उसकी मां ने पूछा - लैंप कहां है ?
पप्पू : मां आपने कहा था लैंप जला दे,
तो मैंने लैंप को चूल्हे पर जला दिया.
मम्मी - चिंटू, तुम्हे घर में कायदे से रहना चाहिए,
मेरी हर बात माननी चाहिए.
चिंटू - ठीक है मम्मी,
मैं भी अब पापा की तरह रहूंगा.
संता रो रहा था, तो पापा ने पूछा रो क्यों रहा है?
तो उसने कहा दस रुपए दोगे, तब बताऊंगा
तो संता के पापा ने उसको
दस रुपए दिए और कहा - अब बता
संता ने तुरंत जवाब दिया - मम्मी मुझे यही
10 रुपए नहीं दे रही थी,
इसलिए रो रहा था मैं.
यात्री ट्रेन से उतरा,
उसने पप्पू से पूछा- यह कौनसा
स्टेशन है.
पप्पू हंसा और जोर-जोर से हंसा
हंसते-हंसते लोट-पोट हो गया
और बड़ी मुश्किल से कहा- पगले,
यह रेलवे स्टेशन है.
ताऊ- कुत्तो आयो है.
जा इक रोटी लिया.
ताई- रोटी तो नहीं है.
ताऊ- तो लठ्ठ ले आ...
खाली नी जाण देंगे.
पप्पू जब भी कपड़े धोता तब
बारिश हो जाती थी.
एक दिन धूप निकली तो
वह खुश हुआ और दुकान
पर सर्फ लेने गया...
वह जैसे ही दुकान पर पहुंचा
बादल जोर-जोर से गरजने लगा
पप्पू फटाफट आसमान को देखते हुए
बोला- क्या... किधर
मैं तो बिस्कुट लेने आया था. कसम से.
थाने में हवलदार पप्पू से- एक बात बता
बीवी तेरे पड़ोसी की खो गई और
रिपोर्ट लिखाने तु आया है...
चक्कर है क्या तेरा उसकी लुगाई के साथ
पप्पू- कोई चक्कर नहीं है साहब,
पर उसकी खुशी नहीं देखी जा रही
तीन दिन हो गए रोज पार्टी कर रहा है.
जाट अपने ससुराल में 25 रोटी खा चुका था,
खाने के बीच-बीच में पानी भी पीना चाहिए.
जवाई- बीच में तो पानी पीता हूं....
सास-मैंने तो नहीं देखा पीते?
सास ने परेशान होकर कहा- जवाई,
जवाई- बस देखती जा, अभी बीच तो आण दे पहले.
संता : मां और बीवी में सबसे बड़ा
अंतर क्या होता है?
बंता : पता नहीं, तू बता...
संता : मां बोलना सिखाती है और
बीवी चुप रहना.
मां – बेटा क्या कर रहे हो?
बेटा – पढ़ रहा हुं मां...
मां – शाबाश! क्या पढ़ रहे हो?
बेटा – आपकी होने वाली बहु के SMS.
दे थप्पड़, दे थप्पड़....
पप्पू – बचपन से ही शौक था
अच्छा इंसान बनने का.
गप्पू – फिर क्या हुआ, बन गए…
पप्पू – अरे कहां, बचपन खत्म.
शौक खत्म.
संता- दुनिया की सबसे समझदार,
बीबियां कहा पायी जाती हैं??
बंता- स्टार प्लस के सीरियल्स में.
"छोरी तो ऐसी पटाऊंगा जो बुलेट चलाती हो,
एक्टिवा चलाने वाली पे तो दुनिया मरती है,"
- ऐसा स्टेटस रखने वाले लड़को से साइकिल वाली भी नही पटती.
पप्पू- इतनी देर से तुम क्या सोच रहे हो?
गप्पू- जानते हो कल रात की आंधी में
एक टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई.
पप्पू- तो इसमें क्या हुआ?
गप्पू- सोच रहा हूं कि मैचिंग पैंट ले लूं या फिर
एक और आंधी का इंतजार करू.
सात साधु सात चटाई पर बैठे थे... आश्रम में...
एक आदमी आया और सबसे बड़े साधु से पूछा: "बाबा, बीवी कंट्रोल नहीं होती क्या करूं...?
" साधु (छोटे साधु से): "एक चटाई और लगा भाई के लिए.
एक आदमी ने मोबाइल पर ऐड देखा: पुराना मोबाइल दो और नया ले लो....
तो वह बताये हुए एड्रेस पर गया...
वहां उसने वहां देखा
लेकिन उसे वहां पर कोई भी शॉप नहीं मिली.
तो उसने वहां पर खड़े दो लड़को से
उस ऐड के बारे में पूछा....
तो उन दोनों ने बंदूक निकाल कर कहा:
वह ऐड हमने ही दिया था...
“चल अब पुराना मोबाइल दे
और नया मोबाइल जाकर लेले.”
बिट्टू- तुमने नेट कौनसा लगवाया है?
पप्पू- BSNL का
बिट्टू- मंथली क्या देते हो?
पप्पू- गालियां....
पप्पू एक दुकान पर जाकर- 3BHK का क्या रेट है?
दुकानवाला- ये जूते-चप्पल की दुकान है
रियल-एस्टेट का ऑफिस नहीं.
पप्पू- तो फिर बाहर क्यों
लिख रखा है- "Flat 60% Off
पप्पू- बेकार कहते हैं लोग कि पत्नियां अपनी गलती
नहीं मानती हैं, मेरी वाली तो रोज मानती है.
गप्पू – अच्छा, क्या बोलती है?
पप्पू – कहती है, गलती हो गई है तुमसे शादी करके.
संता- तुम हर शुक्रवार पत्नी से लड़ाई करते हो,
सोमवार को उसे मना लेते हो.... इसका क्या फायदा
बंता- भाई किसी को बताना मत यह एक बचत योजना है.
जिससे शनिवार, रविवार को होने वाले खर्चे से छुट्टी मिल जाती है.