दारू का ऑर्डर देनें से पहले अगर कोई दोस्त ऐसा कहे….

कि “मैं तो सिर्फ़ एक पेग लूंगा”…..

तो इसका सम्पूर्ण मतलब होता है….

मैं पियूँगा तो ज़रूर लेकिन…

पैसा नहीं दूंगा….!!!

कुछ लोगों की भेजी हुई दुख भरी,

शायरी पढ़ कर दिल करता है,

सारे काम धंधे छोड़ के,

पहले उनकी महबूबा ढूंढ के दे दें,

आफत मचा रखी है सालों ने!

कुछ दोस्त ऐसे है जो घर से बीवी की लात खाकर आते है ।

और दोस्तो से कहते फिरते है।

आज तो लेग पीस खाकर आया हूं !!!

“दोस्त” किसे कहते हैं????

लड़की के चक्कर में लड़के के साथ वो जो दूसरा लड़का बदनाम होता हैं…

बस उसी को “दोस्त” कहते हैं..!!

रोहन: यार, बादाम भिगोए थे याददाश्त बढ़ाने के लिए लेकिन…
सोहन: लेकिन क्‍या?
रोहन: अब याद नहीं आ रहा है कि रखे कहां थे।

लडकियां Red कलर की लिपस्टिक के

20 Shades में भी आसानी से अंतर बता सकती हैं,

और

लड़के शैम्पू की बजाये कंडिशनर से नहा लेंगे और

गाली दे कर बोलेंगे….कौन लाया ये शैम्पू

झाग ही नहीं है साले में।

तीन काले दोस्त, एक साथ जा रहे थे ।

तभी अचानक एक देवी प्रकट हुई ।

देवी – मै तुम्हारी एक एक इच्छा पूरी करुँगी

माँगो जो तुम्हे माँगना है ।

पहला – मुझे गोरा कर दो ।

वो गोरा हो गया ।

दूसरा- मुझे भी गोरा कर दो ।

वो भी गोरा हो गया ।

तीसरा – जोर जोर से हँस के बोला इन दोनो को फिर काला कर दो ।

Moral– हर एक फ्रेंड कमीना होता है ।……

हद हो गयी यार,

अब तो दोस्त से मिलने अस्पताल गया तो
वो बोला…
दर्द दिलो के कम हो जाते
अगर…
सेब के बदले सिगरेट.और दारू ले आते !!

मेरा एक जिगरी दोस्त रोज़ मेरी कमियां निकालता था।

कल भाभी जी के साथ बाज़ार में मिल गया।

मैंने भी पूछ लिया “ये कौन हैं ?

भाभी जी क्या, मायके गई हैं ?”

पूरी खुन्नस निकाल ली।

कलेजे को ठंडक पड़ गयी।।

मैंने अपने दोस्त को फ़ोन किया और पूछा

तेरी शादी की सालगिरह कब है..??

उसने कहा : - बर्तन ही मांज रहा हूँ,

लोटे पर तारीख़ लिखी है, देख कर बताता हूँ..

आज भी क्लास के उन प्यारे मित्रो को याद करने का प्रयत्न करता हू…

जब मुझे मारने के लिऐ सर पुछते थे स्केल है क्या किसी के पास ?

और वो हरामखोर “सर ये लो !” बोलते थे

और उनमे से एक हरामखोर बोलता था सर रूको मेरे पास स्टीलवाला स्केल हे…

बाइक पर जब तीन लड़के बैठे हो,

पीछे बैठने वाले दोनों एक दायी और तो दूसरा बायीं और देखता है तो

कसम से, 'ब्रह्म देव' वाली फीलिंग आती है...

क्लास के उस बच्चे के लिए हमेशा दिल में इज्ज़त रही ......

जो मास्टर जी द्वारा हमें पीटने हेतु छड़ी मंगवाने पर

खाली हाथ आकर मुहं लटकाते हुए बोलता था

- "सर नहीं मिली"

दो दोस्त सिगरेट पीते हुए बात कर रहे थे कि

मेगी नी खाणी रे घणो नुकसान करे शरीर मे!!!!

दो बचपन के दोस्त बहुत सालों बाद मिले....

पहला दोस्त -: "कितने बच्चे हैं...??"

दूसरा दोस्त -: "मेरे 4 लड़के हैं..!!" .

पहला दोस्त -: "क्या करते हैं...??"

दूसरा दोस्त -: "पहला MBA.. दूसरा MCA..तीसरा M.TECH.. और चौथा चोर है.."

पहला दोस्त -: "तो फिर चोर को घर से निकालते क्यों नही....?"

दूसरा दोस्त -:"वही तो कमाता है... बाकी सब तो 'बेरोजगार' हैं

मोतीलाल:- मेरे लिए कोई अच्छी सी लड़की का रिश्ता बता |

धोतीलाल : यार मेरी नज़र में एक लड़की है बी.कॉम की |

मोतीलाल : यार किसी भी कोम की हो पर लड़की पढ़ी लिखी सुशिल होनी चाहिए |

ज़िन्दगी का सबसे बड़ा बेवकूफ बनाने वाला शब्द.....

गाड़ी की चाबी दे यार बस, 2 मिनट में आता हु।

इसे कहते हैं बदला....

मैंने एक दोस्त को 3 बार फ़ोन किया ... उसने उठाया नहीं...

बाद में मैंने उसे सिर्फ एक msg किया...

अरे हम लोग पिने बैठे हैं... तू आ रहा है क्या...??

उसके बाद से उसने अब तक 20 बार फ़ोन किया ... उठाया मैनें भी नहीं

हंसना मत.....

रमलू दवाई की दूकान पर गया और दुकानदार से बोला.. भाई मदद चाहिए, करेगा के ?

दवाई वाला:- हाँ हाँ क्यों नहीं...

रमलू ने अपनी जेब से शीशी निकाली, एक चम्मच भर कर दुकानदार को चटा दी... और पूछा मीठी है क्या ?

दुकानदार :- नहीं तो ....

रमलू:- बस यही पता करना था। डॉक्टर ने कहा था पेशाब टेस्ट करवाओ, कहीं शुगर तो नहीं...!!

2 मच्छर स्टडी कर रहे थे।

पहला मच्छर- मैं तो आगे डॉक्टर बनूगाँ।

दूसरा मच्छर- मैं तो आगे चलकर इजीँनियर बनूगाँ।

इतने मे आन्टी ने मॉरटिन जला दिया।

दोनो मच्छर बोले- बुढिया ने सारा कैरियर खराब कर दिया।

भाई बड़ा कलयुग आ गया है..।दोस्त की शादी में जी जान से नाचे,

और वह कमीना अपनी लुगाई से कहता है....हैंग थैलियो है ।।।।..।

साला वो भी एक time था

जब साथ वाला कोई सोगन निकाल देता तो उसकी तब तक "लेर " नही छोड़ते जब तक वो ये नही बोलता कि...

"कुँवा म कबुतरी ..थारी सोगन उतरी "

हद हो गयी यार पागलपन की...

एक मित्र को कॉल किया तो कॉलर ट्यून यह बजी ----

जिस व्यक्ति से आप सम्पर्क करना चाहते है

वे इस समय रजनीगंधा खा रहे है..कृपया थूकने तक प्रतिक्षा करें" !

कमीन दोस्त

भाई ने किचन में गैस पे कुकर वाली सेल्फी डाली और लिखी:

मुझे चाय बनानी है क्योंकि पत्नी मायका गयी है. कुकर में कितनी सीटी लागौ?

एक मित्र ने उत्तर दिया: अबे धक्कन, कुकर में पहले से ही एक सीटी लगी हुई है। और कितनी लगेगी.

दूसरे ने उत्तर दिया: बेवकूफ चाय कुकर में नहीं बनती। कढ़ाई चढ़ा.

तीसरा बोला: बावले, चाय पत्ती को रात भर भिगो कर ले. फिर तीन सीटों में काम चल जाएगा।

चौथे ने जवाब दिया: साले विंडो पे जा के तीन सीटी बजा. पड़ोसन खुद चाय दे जाएगी.

हम लड़के जब तक Career बनाकर

अपने पैरों पर खड़े होते है,

तबतक हमारी Class की लड़कियों के बच्चे

अपने पैरों पर खड़े होकर चलने लगते है…

आज 800 साल बाद यह धनयोग आया है

आज रात 3 बजे चंद्रमा की रोशनी में,

3 डोल ठंडे पानी से स्नान करने से

अत्याधिक धन की प्राप्ति होगी

और यदि इस पानी में 10-15 किलो बरफ डाल दें तो,

सात पीढ़ी चले

उतने धन की प्राप्ति होगी

मेरी तो तबियत सही नहीं है,

इसलिये हम लाभ नहीं ले सकते

पर आप यह अवसर जाने न दें

कौन कमबख्त कहता है लड़के

सोचते कम है लड़की एक बार

मुस्कुराकर तो देखे शेरवानी के

रंग से लेकर बच्चो तक के नाम

सोच लेते है

मेरा दोस्त बिना किडनी बेचे लाया iPhone 11....

.

.

.

.

.

.

.

.

.

लेकिन पता नहीं अब बैठने में दर्द क्यों होता है?

दुःख होता हे .

उस दोस्त को रोज़ सुबह पाजामे में दूध की थैली लाते देखते हुए.

जिसकी शादी में "अज़िमो शान शहंशाह"गाने पे हमने डांस किया था

आज मैंने इक दोस्त के 3 बार फोन करयो उने एक बार भी नी उठायो,

फिर मैेने एक मैसेज भेज्यो “वा थारा नम्बर मांगी री थी”,

30 बार फोन अई गयो अब मैं नी उठई रियो हूँ.

टिंकू - वैलेंटाइन वीक में शराब पीते पीते रोने लगा.

मिंकू - क्या हुआ... रो क्यों रहे हो?

टिंकू - यार, जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम याद ... नाम याद नहीं आ रहा.

कुछ दोस्त बड़े अजीब होते हैं,

फिर भी दिल के करीब होते हैं,

ना करते ये फ़ोन,

और ना ही करते ये मैसेज

क्योंकि

ये सुदामा से भी गरीब होते हैं.

दोस्त रूठे तो रब रूठे,

फिर रूठे तो जग छूटे,

अगर फिर रूठे तो दिल टूटे,

और अगर फिर रूठे

तो निकाल लट्ठ मार साले को

जब तक लट्ठ न टूटे.

सोनू: यदि आपकी प्रेमिका खूबसूरत, समझदार,

ध्यान रखने वाली, कभी न जलने वाली और

अच्छे व्यंजन बनाने वाली हो तो

उसे आप क्या नाम दोगे?

मोनू: अफवाह.

दो दोस्‍त आपस में बात करते हुए…

रामू- मैं कभी ईंट का जवाब पत्‍थर से नहीं देता,

श्‍यामू: क्‍यों?

रामू: क्‍योंकि पत्‍थर खोजने में बहुत समय लग जाता है.

दोस्तों हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,

और वो हमें मुड़-मुड़कर देखते रहे

वो हमें, हम उन्हें…

वो हमें, हम उन्हें…

क्योंकि परीक्षा में

न उन्हें कुछ आता था न हमें.

हो गए,

हुस्न के तेवर नुकीले हो गए,

हम इज़हार करने में रह गए,

उधर उनके हाथ पीले हो गए.

तुम्हारी शायरी बड़ी है फायरी,

Wah Wah… Wah Wah…

तुम्हारी शायरी बड़ी है फायरी,

Wah Wah… Wah Wah…

दिल करता है जल जाये

तुम्हारी शायरी वाली डायरी.

तुम्हारी याद में हमने रो रो कर

आंसुओ से टब भर दिए....

वाह वाह

वाह वाह

तुम्हारी याद में हमने रो रो कर

आंसुओ से टब भर दिए....

वाह वाह

वाह वाह

और तुम बेवफा आये, और नहाकर चल दिए.

कुछ तो था उसके होठों में,

पर न जाने क्यों शर्माती थी,

एक दिन वो खुलकर हंसी,

तो पता चला कि मोहतरमा तम्बाकू खाती थी.

इश्क़ के नशे में बेकाबू ना बनना,

इश्क़ के नशे में बेकाबू ना बनना,

बाबा बन जाना पर

किसी का बाबू ना बनना.

इतना मजबूर ना कर बात बनाने लग जाए,

हम तेरे सिर की क़सम झूठी खाने लग जायें,

मैं अगर सुना दूं अपनी जवानी के क़िस्से,

ये जो लौंडे हैं मेरे पांव दबाने लग जायें.

कैसे मुमकिन था किसी दवा से इलाज ग़ालिब,

इश्क का रोग था मां की चप्पल से ही आराम आया.

लड़का : सर, मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं.

पिता : कितना कमाते हो?

लड़का : हर महीने 26000

पिता : मैं अपनी बेटी को 25000 पॉकिट

मनी के हर महीने देता हूं.

लड़का : वो मिला के ही बोल रहा हूं.

वकील: कत्ल की रात तुम क्या

कर रहे थे?

मुजरिम धीरे से बोला- जनाब,

कत्ल ही कर रहा था.

एक व्यक्ति सुबह-सुबह भगवान को कोसे जा रहा था

हे भगवान ये तेरी कैसी माया है?

अपना बच्चा रोए तो दिल में दर्द

और दूसरे का रोए तो सिर में दर्द.’

‘अपनी बीवी रोए तो सिर में दर्द और

पराई रोए तो दिल में दर्द.'

भगवान जी : स्वर्ग में आपका स्वागत है...

हम आशा करते हैं कि आपने

अच्छा जीवन बसर किया होगा

आदमी : वो सब तो ठीक है,

पहले मुझे ये बताओ

"जोड़ियां स्वर्ग मे बनती हैं"

वो वाली टीम कहां है, उनसे

मुझे कुछ बात करनी है.

मोहब्बत के हर रास्ते में,

दर्द ही दर्द मिलेगा,

मैं सोच रहा हूं उस रास्ते पर

मेडिकल खोल लूं, मस्त चलेगा.

वोटर- यह जो आप उंगली पे स्याही लगाते हो...

ये कितने दिन में निकलेगी?

मतदान अधिकारी- करीब 4 महीने

वोटर- यार, मेरे सिर में लगादे... डाई सिर्फ

15 दिन ही चलती है.

अधिकारी-भाग साले.

कल रात को मेरा दोस्त गाना गा रहा

था- जरा तस्वीर से तू निकलकर सामने आ

मेरी महबूबा....

फिर क्या

मैंने पीछे से घुंघरू बजा दिए

बेचारे को कल रात से

बुखार है.